Delhi Blast । एक के बाद एक घटनास्थल पहुंच रहीं जांच एजेंसियां, चश्मदीदों ने बताया कैसा था धमाके के दौरान का मंजर
दिल्ली विस्फोट के चश्मदीद ने बताया कि मैं छत पर था जब मैंने एक बहुत तेज़ धमाका सुना। पूरा घर हिल गया। मैंने पहले कभी ऐसा धुआं नहीं देखा था। आस-पास की इमारतों और कारों के शीशे टूट गए थे। सौभाग्य से, वह कामकाजी दिन नहीं था और विस्फोट का समय भी ऐसा था कि वहाँ कोई नहीं था।
रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। शुरूआत में इस धमाके को मामूली समझा जा रहा था, लेकिन एक के बाद एक जान एजेंसियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामले की गंभीरता बढ़ती दिख रही है। फिलहाल NSG, दिल्ली पुलिस, FSL टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर सफेद पाउडर मिला है। हालांकि, धमाके की असली वजह अभी तक पता नहीं चली है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। एंटी टेरर यूनिट और दिल्ली पुलिस मिलकर सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि Explosive Act के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दिल्ली पुलिस PRO संजय त्यागी ने कहा, 'आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्गंध महसूस की। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे और शीशे टूटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के हमारे विशेषज्ञ वहां मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। कारण का पता लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने तक कोई निर्णायक बयान देना सही नहीं होगा।'
इसे भी पढ़ें: Delhi CM ने पड़ोसी राज्यों पर फोड़ा ठीकरा, यमुना नदी और आनंद विहार के प्रदूषण के लिए Uttar Pradesh-Haryana को ठहराया जिम्मेदार
चश्मदीद ने क्या बताया?
दिल्ली विस्फोट के चश्मदीद गौरव ने बताया कि मैं छत पर था जब मैंने एक बहुत तेज़ धमाका सुना। पूरा घर हिल गया। मैंने पहले कभी ऐसा धुआँ नहीं देखा था। मुझे लगा कि शायद यह गैस सिलेंडर का धमाका होगा क्योंकि उस इलाके में खाने-पीने की दुकानें हैं। सीआरपीएफ के कमांडो सतर्क थे और वे पहले ही मौके पर पहुँच चुके थे। आस-पास की इमारतों और कारों के शीशे टूट गए थे। सौभाग्य से, वह कामकाजी दिन नहीं था और विस्फोट का समय भी ऐसा था कि वहाँ कोई नहीं था।
एक स्थानीय ने बताया, 'सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी। हमें लगा कि पास में ही कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं।'
पास में रहने वाले राकेश गुप्ता ने बताया कि धमाका होने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गुप्ता ने बताया, 'हम इस बात को लेकर बहुत उलझन में हैं कि आखिर क्या हुआ है। पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं।' घटनास्थल के बहुत करीब चश्मे की दुकान के मालिक सुमित ने बताया, 'मेरी खिड़की के शीशे टूट गए। मेरी दुकान के अंदर का सारा सामान जमीन पर गिर गया। यह बहुत तेज धमाका था।'
इसे भी पढ़ें: CRPF School के पास जोरदार धमाका, प्रशांत विहार में दहशत का मौहाल, घटना स्थल पर पहुंचे NSG Commando
दिल्ली पुलिस ने मामले पर क्या कहा?
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसे सुबह 7.47 बजे एक जोरदार धमाका होने की सूचना मिली थी। उसने बताया, 'धमाका होने से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और वहां दुर्गंध आ रही थी। प्रशांत विहार के थाना प्रभारी और अन्य कर्मी मौके मौजूद हैं। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।'
पुलिस ने बताया, 'अपराध शाखा की टीम, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।' पुलिस ने कहा कि वे विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़