ओडिशा के प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद करेगी कर्नाटक सरकार
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी ऐसा ही आश्वासन दिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों नेताओं से इस मुद्दे पर बैठक की।
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक को आश्वस्त किया कि राज्य में फंसे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी ऐसा ही आश्वासन दिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों नेताओं से इस मुद्दे पर बैठक की।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, अब तक 25 लोगों ने तोड़ा दम
येदियुरप्पा ने पटनायक और नायक को कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के पर्याप्त प्रबंध किए हैं कि कोई भी भूखा नहीं रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आर्थिक गतिविधियों की शुरूआत होने पर फिर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा।
बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर जो अपने गांव पहुंचने के लिए कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में सफर करेंगे उनसे सिर्फ एक तरफ का किराया लिया जाएगा: कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/eCWZ2ustMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
अन्य न्यूज़