कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, अब तक 25 लोगों ने तोड़ा दम
विभाग ने एक बयान में बताया कि बीदर और बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। बीदर में सांस लेने की गंभीर बीमारी से पीड़ित 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस से शनिवार को दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ और लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 598 हो गए हैं। विभाग ने एक बयान में बताया कि बीदर और बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। बीदर में सांस लेने की गंभीर बीमारी से पीड़ित 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,218 लोगों की मौत, 37,336 व्यक्ति संक्रमित
मृतकों में दूसरा व्यक्ति बेंगलुरु निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप की बीमारी थी, उसके गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था और वह मल्टीपल मेयलोमा (एक तरह के कैंसर) से भी पीड़ित था। संक्रमण के नौ नए मामलों में से दो-दो मामले तुमकुरु, विजयपुरा और एक-एक मामला बीदर, चिक्कबाल्लापुर, बेलगावी, बागलकोट और बेंगलुरु शहरी से सामने आया। राज्य में अब तक कोविड-19 के 598 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
9 new COVID19 positive cases have been reported from 1st May, 5:00 PM
— ANI (@ANI) May 2, 2020
to 2nd May, 12:00 noon. The total number of positive cases in the state is now 598: Government of Karnataka pic.twitter.com/yFdGppqLcY
अन्य न्यूज़