जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, घेराबंदी में हैं तीन आतंकी

Encounter bw security forces and terrorists in JandK Bandipora district

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने का अभी इंतजार है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार लद्दाख में बटालिक और आर्यन घाटी के गाँवों को होगी बिजली आपूर्ति

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने का अभी इंतजार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़