जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली गुप्त सूचना के बाद मंगलवार देर रात कश्मीर के उत्तरी जिले में सोपोर के आरामपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली गुप्त सूचना के बाद मंगलवार देर रात कश्मीर के उत्तरी जिले में सोपोर के आरामपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सख्त घेराबंदी की है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में भले मौसम खराब हो लेकिन सेना के बुलंद हौसलों के आगे आतंकी पस्त
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के साथ सामना बुधवार सुबह हुआ, जब आतंकवादियों ने तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिन्होंने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Jammu and Kashmir: Encounter started in Gulabad area of Sopore in Baramulla district earlier today. 22 Rashtriya Rifles, Sopore Police and 179 Central Reserve Police Force are carrying out the operation. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/t2ALNJVuwf
— ANI (@ANI) April 8, 2020
अन्य न्यूज़