जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में चार माह में शहीद हुए 61 जवान, 11 नागरिकों की भी मौत: RTI
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए नहीं हटा सकते मोदी: फारुक अब्दुल्ला
Jammu & Kashmir: Exchange of fire between security forces and terrorists in Tral, Pulwama. More details awaited. pic.twitter.com/JRzny0JEWK
— ANI (@ANI) May 31, 2019
बताया जाता है कि इलाके में सेना द्वारा आतंकियों को तलाशने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन की खबर फैलते ही स्थानीय युवा सड़कों पर उतर आए थे और जमकर पत्थरबाजी करने लगे। हालात काबू से बाहर होता देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले थे। इसके बाद ऑपरेशन करीब बारह घंटे बाद स्थगित कर दिया गया था।
अन्य न्यूज़