उत्तराखण्ड में किसके दम पर पार्टी लड़ेगी चुनाव, जानिए कौन-कौन है CM पद का दावेदार

elections in Uttarakhand, know who is the contender for the post of CM
निधि अविनाश । Jan 7 2022 5:06PM

यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इश समय भाजपा और सहयोगी दल की सरकार है। वहीं पंजाब में कांग्रेस की सत्ता बरकरार है। जहां एक तरफ यूपी में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा वहीं उत्तराखंड में भी सियासी पेंच रोमांचक से भरा होने वाला है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सियासी रण भी तैयार है। सभी पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर कमर कस चुकी है और जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। कुछ राज्यों में पार्टियों ने अपने सीएम पद के चेहरों का एलान कर दिया है तो वहीं कुछ राज्यों में पार्टी सीएम के नए चेहरे की घोषणा करने से बच रहे हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर राज्यों में अब किसकी पार्टी जीतेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड को 20 सालों में मिले 11 मुख्यमंत्री, जानें अब तक के CM और उनके कार्यकाल के बारे में

जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस समय भाजपा और सहयोगी दल की सरकार है। वहीं पंजाब में कांग्रेस की सत्ता बरकरार है। जहां एक तरफ यूपी में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा वहीं उत्तराखंड में भी सियासी पेंच रोमांचक से भरा होने वाला है। गोवा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा और पंजाब में तो इस समय सियासी गर्मी बढ़ी हुई है। वहीं बात करें मणिपुर की तो,  किसकी पार्टी जीत हासिल करेगी यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है। 

उत्तराखण्ड में कौन-कौन से नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं

भाजपा 

Uttarakhand Assembly Election 2022, भाजपा ने उत्तराखंड में सीएम पद के लिए अभी तक किसी नए चेहरे का एलान नहीं किया हैं। हालांकि, वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी से जीत हासिल कर चुके है तो सीएम पद के लिए धामी एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं। 

कांग्रेस

कांग्रेस ने भी राज्य में सीएम पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, हरीश रावत को  कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा माना जा रहा हैं। वहीं आप पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सीएम पद के लिए आप पार्टी के नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद के लिए नाम घोषित कर दिया है। 26 साल तक सेना में सेवा देने के बाद कर्नल कोठियाल ने 19 अप्रैल 2021 को आप पार्टी में एंट्री की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़