Government Jobs: 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए भारतीय सेना में कॅरियर बनाने का सुनहरा मौका, जानिए भर्ती से जुड़ी डिटेल्स

भारतीय सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय सेना में TES 53 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इंडियन आर्मी की ओर निकाले गए इन पदों पर वह अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं, जिनकी उम्र साढ़े 19 वर्ष से अधिक तथा साढ़े 16 वर्ष से कम नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्ट्रीम में फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं अभ्यर्थी के पास JEE मेंस 2024 का पासिंग स्कोर होना चाहिए। इस भर्ती में उम्मीदवार को तीन चरणों शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित करवाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Career in Anthropology: एंथ्रोपोलॉजी से एमएससी करने पर संवर जाएगा भविष्य, नौकरी की मिलेंगी तमाम संभावनाएं
पद
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय सेना TES-52 के लिए 90 पदों पर भर्ती होनी है। TES 53 के लिए भर्ती नहीं जारी की गई है। ऐसे में टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल साइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
ऑनलाइन पोर्टल खोलने के लिए स्क्रीन पर दिए कोड को भरें।
अब पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि भरें।
फिर पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी को भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र में जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद I Agree चेक बॉक्स को चेक करें और आवेदन सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेसन पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
सैलरी
बता दें कि भारतीय सेना में 12वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम टीईएस 53 की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर अलग-अलग सैलरी मिलती है। लेफिटिनेंट की सैलरी करीब 56,100 से शुरूआत होती है। वहीं कैप्टन की सैलरी 1,93,900 रुपए होती है। मेजर से लेफिटिनेंट की सैलरी 69,400 से लेकर 2,12,400 रुपए तक होती है। इसके साथ ही कर्नल से लेकर मेजर जनरल तक की सैलरी 1,30,600 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए हो सकती है। लेफ्टिनेंट जनरल/एचएजी स्केल अधिकारियों वाले हाई रैंक पर चयनिय लोगों को 1,82,800 रुपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक सैलरी मिलती है।
Stay informed about Sarkari Naukri Latest News in Hindi with Prabhasakshi
अन्य न्यूज़