Arunachal Pradesh में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचा निर्वाचन आयोग का दल

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

इस अवसर पर साहू ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जनवरी में ईसीआई की एक पूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का एक दल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में पहुंचा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दल का नेतृत्व उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू कर रहे हैं। साहू के साथ ईसीआई के निदेशक पंकज श्रीवास्तव, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, सचिव एन.टी. भूटिया और अनुभाग अधिकारी नीरज द्विवेदी भी हैं।

इस अवसर पर साहू ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जनवरी में ईसीआई की एक पूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।

साहू ने निर्बाध रूप से चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने के महत्व पर जोर दिया और डीईओ को जिले में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कानून-व्यवस्था की तैयारियों का विश्लेषण करने की सलाह दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़