'विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं, नीतीश कुमार को बदनाम करने की हो रही कोशिश', राष्ट्रगान विवाद पर JDU की पहली प्रतिक्रिया

Ashok Choudhary
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2025 3:46PM

बिहार के मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। नीतीश कुमार के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल में किसी ने उनकी ईमानदारी, कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता या उनकी मेहनत पर सवाल नहीं उठाया।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक दिन पहले राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर दोनों सदनों, विधान सभा और विधान परिषद में एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कुमार से माफ़ी मांगने की मांग की। उन्होंने कुमार की एनडीए सहयोगी बीजेपी के खिलाफ़ मामला दर्ज करने की भी मांग की। हालांकि, पूरे मामले को लेकर जदयू और सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आई है।

इसे भी पढ़ें: ‘दिमाग काम नहीं कर रहा, बेटे को दे दें चार्ज…’, राष्ट्रगान मामले में CM नीतीश पर राबड़ी देवी का तंज

बिहार के मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। नीतीश कुमार के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल में किसी ने उनकी ईमानदारी, कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता या उनकी मेहनत पर सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रगान को लेकर जिस तरह का मुद्दा उन्होंने (बिहार विपक्ष ने) बनाया है, उससे लगता है कि नीतीश कुमार से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं है। कई बार अनजाने में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। विपक्ष सिर्फ नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। चुनाव में ऐसे मुद्दों का कोई महत्व नहीं है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। दुनिया देख रही है और उन्हें (नीतीश कुमार) दोनों सदनों में माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्हें इस्तीफ़ा देकर अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। क़ानूनी तौर पर इसके लिए 3 साल की सज़ा का प्रावधान है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये लोग इसे छिपा रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि वे (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। हमारी मांग है कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल राष्ट्रगान का अपमान किया और एक बिहारी होने के नाते मुझे शर्म आ रही है। मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय राजनीति के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', नीतीश के वीडियो पर बिहार में बवाल

उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। बीजेपी के नेता सिर्फ़ ड्रामा करते हैं, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कहाँ हैं? बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रिटायर हो जाना चाहिए। आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार की जनता का दुर्भाग्य है कि उनके मुखिया बेहोश हो गए हैं। आज तेजस्वी प्रसाद के कहने के बाद भी नीतीश कुमार ने सदन में चर्चा नहीं कराई। बिहार के सीएम पर मुकदमा चलना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़