‘दिमाग काम नहीं कर रहा, बेटे को दे दें चार्ज…’, राष्ट्रगान मामले में CM नीतीश पर राबड़ी देवी का तंज

Rabri Devi
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2025 3:09PM

राबड़ी देवी ने कहा कि वे (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। हमारी मांग है कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया। विधानसभा परिसर के बाहर राजद विधायकों ने नीतीश का मजाक उड़ाने वाले पोस्टर दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। दुनिया देख रही है और उन्हें (नीतीश कुमार) दोनों सदनों में माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्हें इस्तीफ़ा देकर अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। क़ानूनी तौर पर इसके लिए 3 साल की सज़ा का प्रावधान है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये लोग इसे छिपा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', नीतीश के वीडियो पर बिहार में बवाल

राबड़ी देवी ने कहा कि वे (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। हमारी मांग है कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल राष्ट्रगान का अपमान किया और एक बिहारी होने के नाते मुझे शर्म आ रही है। मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय राजनीति के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। 

उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। बीजेपी के नेता सिर्फ़ ड्रामा करते हैं, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कहाँ हैं? बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रिटायर हो जाना चाहिए। आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार की जनता का दुर्भाग्य है कि उनके मुखिया बेहोश हो गए हैं। आज तेजस्वी प्रसाद के कहने के बाद भी नीतीश कुमार ने सदन में चर्चा नहीं कराई। बिहार के सीएम पर मुकदमा चलना चाहिए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गए जाने की घोषणा के बीच अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने के बाद शुरू हुए राष्ट्रगान में शामिल हुए। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित सेपक टकरा विश्वकप 2025 में 300 खिलाड़ियों और 20 देशों के सहायक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए। उनके मंच पर बैठने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने राष्ट्रगान के लिए सबसे खड़े होने का जैसे ही आग्रह किया, तभी अचानक मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से उठकर मंच के नीचे उतरे और प्रतिभागियों से मिलने लगे। 

इस अवसर पर 74 वर्षीय कुमार ने प्रतिभागियों को हाथ जोड़कर ‘‘नमस्ते’’ किया और हवा में हाथ लहरा कर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और मुखौटा पहने एक कलाकार ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया जिसपर कुमार ने उसे मुखौटा हटाने को कहा और उससे हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर उसका अभिवादन स्वीकार किया। अंत में, कुमार मंच पर लौट आए और राष्ट्रगान गाया गया और इस दौरान मुख्यमंत्री अन्य लोगों के साथ मंच पर खड़े दिखे। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार पहुंचेंगे अमित शाह, BJP के लिए सेट करेंगे चुनावी रणनीति

सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का कथित वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो मेंराष्ट्रगान गाये जाने के दौरान मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहते और फिर हाथ जोड़कर मंच के सामने मौजूद लोगों को प्रणाम करते दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधान सचिव हाथ से इशारा कर नीतीश को राष्ट्रगान के दौरान चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़