राज ठाकरे से पूछताछ करेगी ED, कई MNS कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

ed-to-interrogate-raj-thackeray-many-mns-activists-detained
[email protected] । Aug 22 2019 10:10AM

ठाणे पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रवीण चौगले (27) के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चौगले ने मंगलवार रात को खुद को आग लगा ली थी।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। केंद्रीय एजेंसी ने आईएलएंडएफएस घोटाले की जांच के सिलसिले में ठाकरे को नोटिस दिया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मनसे के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पार्टी ने दावा किया है कि यह कार्यकर्ता मनसे प्रमुख राज ठाकरे को आईएलएंडएफएस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए नोटिस की वजह से ‘परेशान’ था। राज ठाकरे को भेजे ईडी के नोटिस के बारे में पूछने पर उनके चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पूछताछ से कोई ठोस नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है।

ठाणे पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रवीण चौगले (27) के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।  चौगले ने मंगलवार रात को खुद को आग लगा ली थी। राज ठाकरे ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि उन्होंने ईडी द्वारा मुझे नोटिस भेजे जाने की खबर से परेशान होकर यह कदम उठाया। मनसे प्रमुख ने बुधवार को कहा, ‘‘मैंने पहले भी ऐसे मामलों का सामना किया है और मैं इसमें पाक साफ निकलूंगा।’’ राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की है। उधर, पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 के तहत मुंबई, उससे लगे ठाणे तथा उन शहरों में नोटिस जारी किया है, जहां मनसे का प्रभाव है। 

इसे भी पढ़ें: जाम्बिया के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है भारत: राष्ट्रपति कोविंद

मनसे प्रमुख राज ठाकरे को धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 (गैरकानूनी सभा पर प्रतिबंध) लगा दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय के बाहर नहीं जाने की अपील की है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़