ED ने सोनिया गांधी को फिर जारी किया समन, दूसरे दौर की पूछताछ के लिए 25 जुलाई को बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि सोनिया गांधी की तबीयत खराब नहीं होने की वजह से आज पूछताछ पूरी नहीं हो पाई। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पूछताछ के लिए प्रश्न नहीं थे। इसलिए उसने सोनिया गांधी को जाने की अनुमति दी।
नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर से समन जारी किया है। आज इसी मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंची थी। लगभग 2 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई है। 2 घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया गांधी बाहर लौट आई थी। अब एक बार फिर से दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नया समन जारी किया गया है। इस समन के मुताबिक 25 जुलाई को उन्हें एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि सोनिया गांधी की तबीयत खराब नहीं होने की वजह से आज पूछताछ पूरी नहीं हो पाई। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पूछताछ के लिए प्रश्न नहीं थे। इसलिए उसने सोनिया गांधी को जाने की अनुमति दी।
इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश का दावा- ED के पास पूछने के लिए नहीं थे सवाल, इसलिए सोनिया गांधी को जाने की दी अनुमति
कुल मिलाकर देखें तो सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी रहा। आज कांग्रेस ने सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किया। इस मुद्दे को कांग्रेस की ओर से संसद में भी उठाया गया जिस पर खूब हो हल्ला हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कोविड से उबर रहीं सोनिया गांधी (75) से पूछताछ करीब दो घंटे चली और उनके अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया। कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मौजूद सभी के पास कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने का प्रमाण पत्र था। सोनिया गांधी से भी उसी सहायक निदेशक-स्तर के जांच अधिकारी ने पूछताछ की, जिसने इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी।यह जांच कांग्रेस से जुड़ी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है। पूछताछ टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी।
इसे भी पढ़ें: प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा, सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं तो क्या ‘सुपर ह्यूमन बींग’ हैं?
जयराम रमेश का दावा
जयराम रमेश ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पूछने के लिए सवाल नहीं थे इसलिए उसने सोनिया गांधी को जाने की अनुमति दे दी। जयराम रमेश ने कहा कि आज सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय गई थीं और उनसे 2 से 3 घंटे तक पूछताछ की गई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी को जाने की अनुमति दी क्योंकि उनके पास पूछने के लिए और कुछ नहीं था। इसके साथ ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी ने से कहा है कि ईडी के अधिकारी उनसे जितने चाहे उतने सवाल पूछ सकते हैं। हालांकि, खबर यहां आई थी कि सोनिया गांधी के अनुरोध पर आज की पूछताछ को ईडी के अधिकारियों के द्वारा रोक दिया गया था। इसको जयराम रमेश ने पूरी तरीके से निराधार बताया है।
Enforcement Directorate summons Sonia Gandhi for second round of questioning on July 25: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2022
अन्य न्यूज़