डीके शिवकुमार को ईडी ने फिर बुलाया, कांग्रेस बोली- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए किया गया तलब

DK Shivakumar
Creative Common

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘कल गोवा में ऑपरेशन कीचड़, आज कर्नाटक में डीके शिवकुमार को ईडी का समन। मोदी-शाह भारत जोड़ो यात्रा को भटकाने के लिए बेताब हैं, क्योंकि इससे न सिर्फ़ लोग जुड़ रहे हैं बल्कि ज़बरदस्त उत्साह का माहौल भी बना है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए उसके नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘कल गोवा में ऑपरेशन कीचड़, आज कर्नाटक में डीके शिवकुमार को ईडी का समन। मोदी-शाह भारत जोड़ो यात्रा को भटकाने के लिए बेताब हैं, क्योंकि इससे न सिर्फ़ लोग जुड़ रहे हैं बल्कि ज़बरदस्त उत्साह का माहौल भी बना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम झुकने वाले नहीं हैं। प्रतिशोध की राजनीति हमारे संकल्प को और मज़बूत करेगी।’’ कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में उन्हें पेश होने के लिए समन भेजे हैं। कांग्रेस नेता ने ईडी की इस कार्रवाई को प्रताड़ना करार दिया और कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा जारी रहने और राज्य विधानसभा का सत्र चलने के दौरान तलब किए जाने के वक्त पर भी प्रश्न उठाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़