ईडी ने मादक पदार्थ से संबंधित धनशोधन मामले में पंजाब और राजस्थान में छापेमारी की, 4.5 करोड़ रुपये जब्त

ED raids
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ईडी ने बताया कि अक्षय कुमार छाबड़ा नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों के पंजाब के लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर और राजस्थान के गंगानगर में स्थित 25 आवासीय और वाणिज्यिक परिसर पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की गई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थों से जुड़े धन शोधन मामले के तहत पंजाब और राजस्थान में छापे मारने के बाद 4.5 करोड़ रुपये नकदी, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने बताया कि अक्षय कुमार छाबड़ा नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों के पंजाब के लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर और राजस्थान के गंगानगर में स्थित 25 आवासीय और वाणिज्यिक परिसर पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की गई।

छाबड़ा और उसके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन का मामला स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक शिकायत से संबंधित है। आरोप है कि छाबड़ा के पास से कथित तौर पर 20.32 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। ईडी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 4.5 करोड़ रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और संपत्ति के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़