ईडी ने पीजी सीटों के धोखाधड़ी मामले में तेलंगाना मेडिकल कॉलेजों की संपत्ति कुर्क की

ED attach
प्रतिरूप फोटो
ANI

3.33 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि और एमएनआर मेडिकल कॉलेज की 2.01 करोड़ रुपये की जमा राशि कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया। कुर्की की कुल कीमत 5.34 करोड़ रुपये है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले की जांच के तहत तेलंगाना के कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों की पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।

धनशोधन का यह मामला इन संस्थानों द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (पीजी) की सीटों को अवैध रूप से अवरुद्ध करने के आरोपों से जुड़ा हुआ है। ईडी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चलमेड़ा आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की 3.33 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि और एमएनआर मेडिकल कॉलेज की 2.01 करोड़ रुपये की जमा राशि कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया। कुर्की की कुल कीमत 5.34 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़