पी एम मोदी केदारनाथ यात्रा के दौरान चौरासी मंदिर भरमौर के आनलाईन करेंगे दर्शन, यहां सजता है मौत के देवता यमराज का दरबार
इस मंदिर में मौत के बाद फैसला लिया जाता है की आप को स्वर्ग या नर्क मिलेगा। भरमौर स्थित चैरासी मंदिर की मान्यता है की यह एक मात्र मौत के देवता का अकेला मंदिर है। इस मंदिर में माना जाता है इंसान अगर जिंदा रहते हुए नही आया तो उसे मौत के बाद उसके आत्मा को यहां आना पड़ता है।
भरमौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिन मंदिरों के वर्चुअली दर्शन करने जा रहे हैं उनमें चंबा जिला के भरमौर का चौरासी मंदिर भी शामिल है। यहां प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सभी बड़े नेताओं सहित साधु महात्माओं व भक्त जनों के साथ सुना जाएगा । चौरासी मंदिर भरमौर में मंत्री राकेश पठानिया मुख्यातिथि रहेंगे उनके साथ जिलाध्यक्ष जसवीर नागपाल, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक जियालाल कापूर, विक्रम जरियाल एवं पवन नयर उपस्थित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ या़त्रा के दौरान हिमाचल के बैजनाथ धाम के वर्चुअली दर्शन करेंगे पी एम मोदी
चौरासी मंदिर भरमौर एक ऐसा मंदिर जहां आप जिंदा रहते नही आएं तो मरने के बाद आना पड़ेगा। इस मंदिर में मौत के बाद फैसला लिया जाता है की आप को स्वर्ग या नर्क मिलेगा। भरमौर स्थित चैरासी मंदिर की मान्यता है की यह एक मात्र मौत के देवता का अकेला मंदिर है। इस मंदिर में माना जाता है इंसान अगर जिंदा रहते हुए नही आया तो उसे मौत के बाद उसके आत्मा को यहां आना पड़ता है। यहां आने के बाद उसके पाप और पुन्य दोनों का फैसला कर के उसे स्वर्ग और नर्क में भेजा जाता है। इस मंदिर में आने वाली आत्मा को धर्मराज के पास जाने से पहले एक और देवता के पास जाना पड़ता है जिन्हें चित्रगुप्त के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: विरोध के बीच हिमाचल में उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरा
इस मंदिर में एक खाली कमरा है जिसे चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है। चित्रगुप्त यमराज के सचिव हैं जो जीवात्मा के कर्मो का लेखा-जोखा रखते हैं। मान्यता है कि जब किसी प्राणी की मृत्यु होती है तब यमराज के दूत उस व्यक्ति की आत्मा को पकड़कर सबसे पहले इस मंदिर में चित्रगुप्त के सामने प्रस्तुत करते हैं। चित्रगुप्त जीवात्मा को उनके कर्मो का पूरा ब्योरा देते हैं इसके बाद चित्रगुप्त के सामने के कक्ष में आत्मा को ले जाया जाता है। इस कमरे को यमराज की कचहरी कहा जाता है।
चौरासी मंदिर जहां मरने के बाद सबसे पहले पहुंचती है आत्मा एक ऐसा मंदिर है जहां मरने के बाद हर किसी को जाना ही पड़ता है चाहे वह आस्तिक हो या नास्तिक। यह मंदिर दुनिया में नहीं बल्कि भारत की जमीन पर स्थित है। देश की राजधानी दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर हिमाचल के चम्बा जिले में भरमौर नामक स्थान में स्थित इस मंदिर के बारे में कुछ बड़ी अनोखी मान्यताएं प्रचलित हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन : भाजपा
चौरासी मंदिर भरमौर शहर के केंद्र में स्थित है और लगभग 1400 साल पहले बनाए गए मंदिरों के कारण यहां पर बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। मंदिर परिसर के चारों ओर भर्मूर केंद्रों में लोगों का जीवन-चौरासी, चौरासी मंदिर की परिधि में बनाए गए 84 मंदिरों के कारण नामित है। चोरासी नंबर 84 के लिए हिंदी शब्द है। मणिमहेश का सुंदर शिखर शैली मंदिर, परिसर का केंद्र है।इस मंदिर किसने और कब बनाया इस विषय में कोई ठोस प्रमाण नही हैं। लेकिन इस मंदिर के टूटे हुए सीढियों जीर्णोद्धार चंबा रियासत के राजा मेरु वर्मन ने छठी शताब्दी में कराया था। यह माना जाता है कि जब 84 सिद्ध कुरुक्षेत्र से आए थे, जो लोग मन्नमाशेद की यात्रा के लिए भरमौर से गुजर रहे थे, तो वे भरमौर की शांति के साथ प्यार में गिर गए और यहां पर ध्यान देने के लिए सुलभ हो गए।
इसे भी पढ़ें: नरेन्दर मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ से हिमाचल के मंडी के भूतनाथ मंदिर लाइव दर्शन कर वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं से भी रूबरू होंगे
चौरासी मंदिर परिसर से जुड़ा एक और किसा है ऐसा माना जाता है कि साहिल वर्मन के ब्रह्मपुरा (प्राचीन भरमौर का नाम) के प्रवेश के कुछ समय बाद, 84 योगियों ने इस जगह का दौरा किया। वे राजा की आतिथ्य से बहुत प्रसन्न थे राजा के कोई भी संतान नहीं थी , तब योगियों ने राजन को वरदान दिया की उसके यहां 10 पुत्रो का जन्म होगा द्य कुछ सालो बाद राजा के घर दस बेटों और एक बेटी ने जन्म लिया । बेटी का नाम चंपावती रखा गया था और चंपावती की नई राजधानी चम्बा की पसंद की वजह से स्थापित किया गया था।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को हिमाचल के मंदिरों व ज्वालामुखी शक्तिपीठ के वर्चुअली दर्शन करेंगे
कहा जाता है भरमौर का 84 मंदिर उन 84 योगिया को समर्पित किया गया था, और उनके बाद चौरासी नामित किया गया था। चौरासी मंदिर परिसर में 84 बड़े और छोटे मंदिर हैं। चौरासी भरमौर के केंद्र में एक विशाल स्तर का मैदान है जहां ज्यादातर शिवलिंग के रूप में मंदिरों की आकाशगंगा मौजूद है। चौरासी मंदिर का दृश्य देखने लायक है।
कहते हैं महाशिवरात्रि पर्व पर पाताल लोक में विराजमान भगवान शिव कैलाश को प्रस्थान करते हैं। इस यात्रा के दौरान शिव भगवान चंबा भरमौर स्थित अति प्राचीन चौरासी मंदिर में विश्राम करते हैं।उनके इस विश्राम को साकार रूप देने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु भरमौर के चौरासी मंदिर में जुटते हैं। साल में यह पहला मौका होता है जब रात के चार पहर विशेष पूजा-अर्चना चलती है और लगातार घंटियों का शोर समूचे भरमौर में सुनाई देता है।
अन्य न्यूज़