महाराष्ट्र संकट के वक्त उद्धव ने की थी बीजेपी से डील करने की कोशिश? PM मोदी, अमित शाह से लेकर फडणवीस तक से संपर्क साधने का किया प्रयास

Uddhav
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 17 2022 1:19PM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सियासी संकट के वक्त कथित तौर पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया था।

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अब थम गया है। एकनाथ गुट विधायक के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हो गए हैं। लेकिन पुरानी सियासी उठापटक की कहानियां धीरे-धीरे छनकर सामने आ रही हैं। अब खबर ये है कि उद्धव को जब अपनी कुर्सी गंवाने के खतरे का एहसास हो गया तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक से बात करने की कोशिश की थी। लेकिन दोनों ही तरफ से उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधनसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, हंगामे के बीच विधेयक पारित नहीं होगा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सियासी संकट के वक्त कथित तौर पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया था। एक सूत्र के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने व्यक्तिगत रूप से फडणवीस से बात की और प्रस्ताव दिया कि भाजपा को उनसे सीधे तौर पर निपटना चाहिए ताकि एकनाथ शिंदे को समर्थन देने के बजाय पूरी पार्टी उनके साथ आ सके। हालांकि, भाजपा नेता ने चीजें अब बहुत दूर जा चुकी हैं कहते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सूत्रों ने दावा किया कि ये  फडणवीस और ठाकरे की पिछले एक साल में पहली आमने-सामने की बातचीत थी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने औरंगाबाद, उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने को मंजूरी दी

उद्धव ने बीजेपी हाईकमान से संपर्क साधने की थी। लेकिन आला नेतृत्व ने उद्धव ठाकरे की फ़ोन लाइन पर आने से मना कर दिया था। उद्धव ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया। हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जाहिर है, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 2019 में उद्धव तक पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़