बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 16 से ज्यादा घायल, थाना प्रभारी निलंबित
फिलहाल इस मामले में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुलंदशहर के एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बुलंदशहर के एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसमें मरने वालों की संख्या 5 हो गई। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता उपचार है और 16 लोग डायलिसिस से गुजर रहे हैं। प्राइमा फेसि, हमने पाया कि एक आदमी बाहर से शराब लाया था। शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है।4 people dead, 7 hospitalised after consuming liquor in Bulandshahr.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2021
CM Yogi Adityanath orders strict action against the culprit and distillery.
"Three police personnel including Station Incharge suspended. Further investigation underway," says SSP Bulandshahr pic.twitter.com/HyNAgSuSxE
यह भी कहा जा रहा है कि दोषियों को एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर के आने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके वारदात पहुंचे। बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज प्रदान किया जा सके इसके लिए उन्हें तत्काल अच्छे अस्पताल में भेजा गया। दोषी डिस्टलरी के खिलाफ पर कठोरतम कार्यवाही का आदेश दिया गया है। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और अखबारी विभाग की सांठगांठ से यहां इसका कारोबार काफी समय से चल रहा है।One more person died, taking death toll to 5. Postmortem being done. Our priority is treatment & 16 people are undergoing dialysis. Prima Facie, we found that a man brought liquor from outside. Raids being conducted at liquor shops: Ravindra Kumar, District Magistrate Bulandshahr https://t.co/gF89tFUVxk pic.twitter.com/RA5TmR7XBK
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2021
अन्य न्यूज़