चीन को लेकर विपक्षी पार्टियों पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- देश के सम्मान की बात हो तो राजनीतिकरण न करें

Rajnath Singh
Twitter

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान | वे कहते हैं 'चीन ने यह किया,' 'चीन ने वह किया।' ऐसे राजनीतिक नेताओं से मैं कहता हूं- जब भी देश के सम्मान की बात हो तो राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ये वीर सपूत हैं जो सीमाओं की रक्षा करते हैं।

जयपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जोधपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं 'चीन ने यह किया,' 'चीन ने वह किया।' ऐसे राजनीतिक नेताओं से मैं कहता हूं कि जब भी देश के सम्मान की बात हो तो राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। दरअसल, राजनाथ सिंह जोधपुर के सालवा कलां में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'सुपर 25' बच्चों को किया सम्मानित, वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत हुआ चयन 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान | वे कहते हैं 'चीन ने यह किया,' 'चीन ने वह किया।' ऐसे राजनीतिक नेताओं से मैं कहता हूं- जब भी देश के सम्मान की बात हो तो राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ये वीर सपूत हैं जो सीमाओं की रक्षा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: वेंटिलेटर सपोर्ट पर राजू श्रीवास्तव, योगी और राजनाथ ने परिवार से की बात, दिया मदद का भरोसा 

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

राजनाथ सिंह जब जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत, सांसद पीपी चौधरी और राजेंद्र गहलोत समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि महानायक वीर दुर्गादास राठौड़ की आज 385वीं जयंती है। ऐसे में राजनाथ सिंह ने सालवा कलां में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। जिसका निर्माण जयपुर के मूर्तिकार ने किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़