Kashmir में डॉक्टर और इंजीनियर भी हैं कमाल के कलाकार, उनकी पेंटिंग्स को देखने के लिए उमड़ी भीड़

kashmir art exhibition
Prabhasakshi

सेकेण्ड लाइफ ग्रुप से जुड़े लोगों ने बताया कि कश्मीर घाटी की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रभासाक्षी से बातचीत में कलाकारों ने कहा कि युवा कलाकारों के काम को प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के मंच की जरूरत है।

कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं बल्कि कला और संस्कृति भी कमाल की है। कश्मीर में कला और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि का आलम यह है कि भले कोई और प्रोफेशन में काम कर रहे हों लेकिन कला के प्रति प्रेम बरकरार रहता है। कश्मीर में कुछ डॉक्टरों, इंजीनियरों और अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनलों ने सेकेण्ड लाइफ नामक एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से वह अपनी कला का प्रदर्शन भी करते हैं। इस ग्रुप से जुड़े प्रोफेशनल्स ने अपनी कला प्रदर्शनी का आयोजन श्रीनगर में किया तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इसे भी पढ़ें: Film Shooting Hub बनने की दिशा में Jammu-Kashmir, पसंदीदा शूटिंग स्थल के रूप में उभरा

इस बारे में इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने बताया कि कश्मीर घाटी की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रभासाक्षी से बातचीत में कलाकारों ने कहा कि युवा कलाकारों के काम को प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के मंच की जरूरत है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले एक अन्य कलाकार ने कहा कि घाटी में कला को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए क्योंकि इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके अलावा यहां आने वाले लोगों ने हर कलाकार के काम की विशिष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यहां प्रदर्शित कलाकृतियाँ सुंदर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़