NCP में विभाजन विपक्षी एकता में बना बाधा! बेंगलुरु में होने वाली बैठक स्थगित, बताया गया यह कारण

opposition meet
ANI
अंकित सिंह । Jul 3 2023 12:40PM

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10-24 जुलाई को प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बैठक स्थगित करने को कहा क्योंकि वह और तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे।

जदयू नेता केसी त्यागी के अनुसार, 13 से 14 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक स्थगित कर दी गई है और अब संसद के मानसून सत्र के बाद की तारीख तय की जाएगी। विपक्ष की एक और बैठक की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। बिहार और कर्नाटक विधानसभा के मानसून सत्र और बैठक के बीच तारीखों में टकराव को स्थगन का कारण बताया गया है। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10-24 जुलाई को प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बैठक स्थगित करने को कहा क्योंकि वह और तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: एमएससीएस संशोधन विधेयक मानसून सत्र में आएगा: सहकारिता मंत्री अमित शाह

विपक्षी एकता में दरार

अजित पवार की बगावत और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे सरकार के साथ गठबंधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन के एक दिन बाद बैठक स्थगित होने की खबर आई है। शरद पवार की एनसीपी में विभाजन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनाने के प्रयासों में बाधा बन सकता है। इसके अलावा कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के बीच दरार बढ़ती जा रही है, क्योंकि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश मामले में आप को समर्थन देने से इनकार कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से होगा शुरू, 11 अगस्त तक चलेगा, सरकार ने दी जानकारी

पहले शिमला में होनी थी बैठक

विपक्ष की बैठक पहले शिमला में होनी थी। हालांकि, गुरुवार (29 जून) को शरद पवार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार (1 जुलाई) को कहा कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। पवार ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक हई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़