Ayodhya के लिए इन शहरों से होगी सीधे फ्लाइट, Air India Express का ऐलान

ayodhya airport
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 30 2023 11:15AM

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले 29 दिसंबर को देश के तीन शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट संचालन की घोषणा की है। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच फ्लाइट की घोषणा की है।

अयोध्या के लिए 30 दिसंबर की तारीख बेहद खास है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को सौंपने वाले है। अयोध्या एयपोर्ट और रेलवे स्टेशन का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होना है। अयोध्या में उद्घाटन होने वाले एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की घोषणा हो गई है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले 29 दिसंबर को देश के तीन शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट संचालन की घोषणा की है। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच फ्लाइट की घोषणा की है। ये फ्लाइट 17 जनवरी 2024 को पहली बार उड़ान भरेगी। दिल्ली और अयोध्या के बीच भी सीधे फ्लाइट शुरू की गई है जो 30 जनवरी को अपनी पहली उड़ान भरेगी।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से अयोध्या के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट 17 जनवरी की सुबह 8.05 बजे उड़ान भरेगी, जो 10.35 बजे अयोध्या पहुचेंगी। अयोध्या से दिन में 3.40 बजे बेंगलुरु के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी जो यात्रियों को यहां 6.10 बजे पहुंचा देगी। वहीं अयोध्या और कोलकाता के बीच भी पहली फ्लाइट 17 जनवरी को 11.05 मिनट पर उड़ान भरेगी जो 12.50 बजे कोलकाता उतरेगी। कोलकाता से ये फ्लाइट दिन में 1.25 बजे उड़ान भरकर अयोध्या दिन में 3.10 बजे उतरेगी।

फ्लाइट की बुकिंग हुई शुरू

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद ही देश भर के श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की जानकारी देते हुए चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हमेशा से कोशिश करती है कि देश के हर इलाके में फ्लाइट सेवा पहुंचा सके। हम लगातार इसके लिए काम करते है। अयोध्या के लिए फ्लाइट की मांग करते हुए देश के तीन प्रमुख शहरों (दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता) के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़