पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोले दिलीप घोष, ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी भूल गई हैं

Dilip Ghosh
ANI
अभिनय आकाश । Apr 5 2023 3:15PM

दिलीप घोष ने कहा कि नहीं लग रहा है कि राज्य सरकार के कंट्रोल में ये हिंसा आने वाली है। अगर होता तो बहुत पहले ही कर देते। गवर्नर जिनका दार्जलिंग में टूर था उसे शार्टकट करके वापस आए और प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर लोगों से बातचीत की।

पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शहरों और गांवों में लगभग 1 सप्ताह से हिंसा जिस प्रकार फैल रही है लगता नहीं कि राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित होगी। ममता बनर्जी अब दूसरों पर दोषारोपण करने में लगी हैं, अपनी जिम्मेदारी भूल गई हैं... आज बंगाल को अगर शांत करना है तो मुझे लगता है कि केंद्रीय बल की तैनाती करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: 'कश्मीर में जो पत्थरबाज थे, वो अब बंगाल में आ गए', लॉकेट चटर्जी वे पूछा- क्या तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं ममता

दिलीप घोष ने कहा कि नहीं लग रहा है कि राज्य सरकार के कंट्रोल में ये हिंसा आने वाली है। अगर होता तो बहुत पहले ही कर देते। गवर्नर जिनका दार्जलिंग में टूर था उसे शार्टकट करके वापस आए और प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर लोगों से बातचीत की। लोगों की हिम्मत बढ़ाई। ऐसा होना चाहिए। गवर्नर को भी लग रहा है कि जो परिस्थिति है वो ठीक नहीं है। तभी लोग कोर्ट में गए और कोर्ट का भी यही ऑब्जर्वेशन है। 

इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: बंगाल सरकार को HC का निर्देश, जहां धारा 144 हो वहां जुलूस ना निकले

बता दें कि  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का बुधवार को निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को यह आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़