दिग्विजय सिंह पहुँचे चुनाव आयोग, भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लगाए आरोप

Digvijay Singh reached Election Commission
दिनेश शुक्ल । Oct 16 2020 10:45PM

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जिन विधानसभाओं में व्यापक रूप से अनियमितताएं हो रहीं उस सम्बंध में विस्तृत चर्चा की। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती राणा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया है कि वे इन सभी मामलों में तत्काल कार्यावाही करेंगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के दौरान भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किए जाने को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुँचे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया ने  विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा से की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जिन विधानसभाओं में व्यापक रूप से अनियमितताएं हो रहीं उस सम्बंध में विस्तृत चर्चा की। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती राणा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से  लेते हुए आश्वस्त किया है कि वे इन सभी मामलों में तत्काल कार्यावाही करेंगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में अकेले कमलनाथ ही ठेकेदार बाकी सब बेलदारः प्रभात झा

कांग्रेस से राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन, करैरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिनारा थाने के प्रभारी, मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सिजोरिया और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों की शिकायत की। सभी के तबादले की कांग्रेस ने मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़