दिग्विजय को विश्वास मत जीतने का भरोसा, कहा- हम सो नहीं रहे हैं
मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 22 बागी विधायकों में से 13 ने आश्वस्त किया है कि ‘‘वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं।’’ दिग्विजय सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को विश्वास मत जीतने का भरोसा है और, ‘‘हम चुप नहीं रहे, हम सो नहीं रहे हैं।’’ दिग्विजय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई लेकिन वह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे, कमलनाथ ने ‘‘चेला’’ स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
Scindia was not at all sidelined, says Digvijaya Singh
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2020
Read @ANI story |https://t.co/PepSVedZ8J pic.twitter.com/LKNDR0ZFs7
दिग्विजय ने कहा कि सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को ‘‘केवल मोदी-शाह’’ मंत्री पद दे सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सिंधिया खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जिससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है।
अन्य न्यूज़