अब दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की बढ़ी मुश्किलें, आबकारी नीति मामले में CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली में शराब नीति मामले में सीबीआई की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल से इस मामले पर 16 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में है।
दिल्ली के आबकारी नीति केस में कथित घोटाले में अब सीबीआई की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवास से पूछताछ करेगी। इस मामले में पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी। उन्हें सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। ये वही मामला है जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है।
बता दें कि शराब नीति मामले की जांच के मामले में सीबीआई की टीम के साथ प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि ईडी की चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। मगर वो इस मामले में आरोपी के तौर पर शामिल नहीं है। वहीं इस मामले पर पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद खुद अरविंद केजरीवाल का कोई बयान सामने नहीं आया है।
आप पार्टी ने दिया जवाब
इस मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि सरकार ने मोदी पर सवाल उठाए हैं तो इसलिए अब केजरीवाल को समन भेजा गया है। ये सिर्फ अरविंद केजरीवास को गिरफ्तार करने की साजिश है। नोटिस के जरिए दबाने की कोशिश की जा रही है। नोटिस मिलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये सब भाजपा की साजिश का हिस्सा है। हम जानते थे कि अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होना वाला है। वहीं इस मामले पर बीजेपी ने कहा कि शराब नीति मामले में पूरी डील मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर हुई थी। कानून अपना काम कर रहा है।
अन्य न्यूज़