दिल्ली: अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में बीटेक ग्रेजुएट समेत तीन लोग गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान पांच सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल, 275 कारतूस, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने अंतरराज्यीय हथियार आपूर्ति के अवैध धंधे में संलिप्तता के आरोप में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत बीटेक स्नातक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान पांच सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल, 275 कारतूस, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजेश चौबे (46), अविरल शर्मा (35) और जितेंद्र सिंह (42) के रूप में हुई है। ये तीनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़