दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

 Air India
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 6 2023 6:10PM

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया फ्लाइट को इंजन में आई खराबी की वजह से रूस के मगदान की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट रूस में सुरक्षित लैंड कर गई है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को जमीन पर सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किया जाएगा। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें हार्दिक खेद है।

इसे भी पढ़ें: Engine failure के बाद इंडिगो विमान को गुवाहाटी में उतारा गया, केंद्रीय मंत्री थे सवार

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि  दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़