IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें आंकड़े

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 20 2024 4:28PM

26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। लिहाजा, दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमें 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी। इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। लिहाजा, दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? 

 

वहीं बता दें कि, विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 पारियों में 52.66 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 28 मैचों में 2168 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक भी शामिल है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है। 

विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 121 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें इस बल्लेबाज ने 47.49 की एवरेज से 9166 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 30 शतक जड़े हैं। इसके अलावा 31 बार पचास रनों का आंकड़ां पार किया है। साथ ही विराट कोहली के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 7 दोहरा शतक दर्ज है। हालांकि, ये देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है? अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला चलता है तो भारतीय टीम की मुश्किलें कम हो सकती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़