Engine failure के बाद इंडिगो विमान को गुवाहाटी में उतारा गया, केंद्रीय मंत्री थे सवार

Indigo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

उड़ान संख्या 6ई-2652 में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और असम के दो विधायक - प्रशांत फुकान और तेराश गोवाला समेत लगभग 150 यात्री सवार थे। तेली ने पीटीआई-को बताया कि विमान के उतरने से करीब 15-20 मिनट पहले घोषणा हुई कि उड़ान का मार्ग बदल दिया गया है।

डिब्रुगढ़। डिब्रुगढ़ जा रहे इंडिगो के एक विमान के इंजन में खराबी के बाद रविवार सुबह उसे गुवाहाटी में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान संख्या 6ई-2652 में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और असम के दो विधायक - प्रशांत फुकान और तेराश गोवाला समेत लगभग 150 यात्री सवार थे। तेली ने पीटीआई-को बताया कि विमान के उतरने से करीब 15-20 मिनट पहले घोषणा हुई कि उड़ान का मार्ग बदल दिया गया है। उन्होंने कहा, “शुरू में हम डर गए और यह आशंका हुई कि उड़ान डिब्रूगढ़ हवाईअड्डे पर क्यों नहीं उतर पाई। इसे गुवाहाटी ले जाया गया। इसके बाद पायलट ने घोषणा की कि इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण, उन्हें उतरने के लिए लंबे रनवे की जरूरत है।”

इसे भी पढ़ें: Realty company ब्रिगेड चालू वित्त वर्ष में 10 आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी

तेली ने कहा, “जब वह खऱाबी को दूर रहे थे, तब हमें सीट पर बैठे रहने को कहा गया। दो घंटों के बाद घोषणा हुई कि उड़ान नहीं भरी जा सकती और फिर उसे रद्द कर दिया गया।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें तीन बैठकों में भाग लेना था, लेकिन उड़ान रद्द होने के कारण वह बैठकों में भाग नहीं ले सके। उन्होंने कहा, “मैंने इंडिगो प्रशासन से कोलकाता से एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मैं इसकी सूचना विमानन मंत्री को दूंगा।” अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी हवाईअड्डे पर विमान में खराबी का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़