दिल्ली में फिर पैर पसार रह कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 496 मामले, एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

sarojini nagar
प्रतिरूप फोटो

दिल्ली में कोरोना महामारी के 496 ताजा मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,44,179 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,612 हो गई।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 496 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में 4 जून के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 4 जून को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 523 मामले दर्ज किए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 10 से 5 नाइट कर्फ्यू, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा होंगे बंद, Odd-Even के तहत आवश्यक दुकानें खुलेंगी 

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के सामने आए कोरोना के मामलों का आंकड़ा साझा किया है। जिसके मुताबिक 496 ताजा मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,44,179 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,612 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का येलो अलर्ट जारी, केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, प्रोटोकॉल को करें फॉलो

सरकार ने जारी की पाबंदियां

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट की घोषणा की, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे। जबकि गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सम-विषम फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी तथा शहर में मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी। श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत प्रथम स्तर के अलर्ट अनुसार, रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़