boyslockeroom मामला: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर की पूछताछ

Boys Locker Room

अधिकारी ने बताया कि इस ऑनलाइन ग्रुप में कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें साझा करते थे और फिर बलात्कार जैसे गैरकानूनी कृत्यों पर बातें करते थे।

नयी दिल्ली। इंस्टाग्राम पर ‘बाइज लॉकर रूम’ नाम से एक ग्रुप बनाकर नाबालिग लड़कियों पर ‘‘अभद्र टिप्पणियां करने’’ के मामले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि इस ऑनलाइन ग्रुप में कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें साझा करते थे और फिर बलात्कार जैसे गैरकानूनी कृत्यों पर बातें करते थे। ग्रुप में की गई बातों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। 

इसे भी पढ़ें: IAS Rani Nagar ने दिया इस्तीफा, विवादों से रहा है पुराना नाता 

उन्होंने बताया कि नाबालिग को सोमवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार इस ग्रुप के कुछ सदस्यों की उम्र 18 साल से अधिक भी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक स्कूली छात्र को हिरासत में लिया गया और उसने ग्रुप के बाकी सदस्यों की पहचान की है। अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़