मवेशी तस्कर को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 900 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
एक नवंबर को बेगमपुर इलाके में मवेशियों की लूट का मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने हथियार का डर दिखाकर घर से उसकी तीन भैंस और तीन बछड़े लूट लिए।
दिल्ली पुलिस ने मवेशी-तस्करी गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राजमार्गों पर लगे कम से कम 900 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सदर निवासी मुस्तफा (36) को बेगमपुर थाने की एक टीम ने 26 दिसंबर को करनाल से गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, मुस्तफा पूर्व में दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में मवेशियों की तस्करी तथा चोरी सहित 16 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा था।
एक नवंबर को बेगमपुर इलाके में मवेशियों की लूट का मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने हथियार का डर दिखाकर घर से उसकी तीन भैंस और तीन बछड़े लूट लिए।
सिद्धू ने बताया, ‘‘ग्यारह नवंबर को, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी सादिक को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से दो भैंसों को छुड़ाया गया। इसके अलावा, उसके पास से 24,780 रुपये भी बरामद किए गए, जो उसे एक भैंस बेचने के बाद मिले थे।’’
लगातार पूछताछ करने पर सादिक ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय पशु-तस्कर गिरोह का सदस्य है। उसने गिरोह के सरगना का नाम मुस्तफा बताया। जांच के तहत बेगमपुर थाने की टीम ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगभग 530 किलोमीटर तक फैले 900 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया।
अन्य न्यूज़