Delhi Metro: मेट्रो में तकनीकी दिक्कत के चलते यात्री परेशान, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
अंकित जायसवाल । Apr 27 2023 11:22AM
सुबह करीब 8 बजे हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो को कश्मीरी गेट पर खाली करवाया गया। इसके चलते वायलेट लाइन पर भीड़ देखी गई। DMRC ने सुबह 7.43 बजे ट्वीट कर बताया कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है।
आज सुबह दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते ट्रेनें देरी से चलीं। सुबह करीब 8 बजे हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो को कश्मीरी गेट पर खाली करवाया गया। इसके चलते वायलेट लाइन पर भीड़ देखी गई। DMRC ने सुबह 7.43 बजे ट्वीट कर बताया कि कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में देरी हो रही है। बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य तरीके से चल रही है।
Yellow Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 27, 2023
Delay in services between Kashmere Gate and Central Secretariat.
Normal service on all other lines.
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Sudan में ऑपरेशन कावेरी की सफलता देख नये भारत की शक्ति से रूबरू हुई दुनिया
इस वजह से येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। हालाकिं, सुबह 9.06 बजे दिल्ली मेट्रो ने एक और ट्वीट करके बताया कि सेवा सामान्य हो गई है।
Normal services have resumed. https://t.co/BGtekqm1jG
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) April 27, 2023
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़