दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह बहस हिंसक हो गई और आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया। धर्मेंद्र को बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दक्षिणी दिल्ली में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात रोहिणी में हुई। रात 1:08 बजे पीसीआर को कॉल आयी जिसमें पड़ोसियों के बीच झगड़े की सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पीड़ित धर्मेंद्र का अपने पड़ोसियों पीयूष तिवारी (21) और कपिल तिवारी (26) के साथ तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धर्मेंद्र और उसके भाई ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई थी जिसपर आरोपी भाइयों के साथ बहस शुरू हो गयी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह बहस हिंसक हो गई और आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया। धर्मेंद्र को बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़