मनमोहन सिंह के परिजनों, मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Manmohan Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

मनमोहन के परिजनों और मित्रों द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री की तीनों बेटियों-उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह-ने अपने पिता के साथ बिताए पलों की यादें साझा कीं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों और मित्रों ने शनिवार को यहां इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में उनकी विरासत को याद किया।

मनमोहन के परिजनों और मित्रों द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री की तीनों बेटियों-उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह-ने अपने पिता के साथ बिताए पलों की यादें साझा कीं।

मनमोहन की पत्नी गुरशरण कौर और उनके तीनों दामाद भी सभा में मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि सभा में पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके मोंटेक सिंह अहलूवालिया के अलावा कई पूर्व राजनयिकों और नौकरशाहों ने मनमोहन के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़