दिल्ली लॉकडाउन: सड़कों पर चंद गाड़ियां व लोग ही दिखे
फिलहाल, हालात काबू में हैं। दूसरे देशों का सबक कहता है कि सख्ती का पालन नहीं किया जाता है तो चीजें हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए लॉकडाउन किया गया है ताकि स्थिति हाथ से नहीं निकल जाए।
इसे भी पढ़ें: कोरोना: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हुई, अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन
मेट्रो ऑटो, टेक्सी और कैब वाले पहले ही अपनी सेवाओं को स्थगित कर चुके हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटिड ने दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में अपने करीब दो तिहाई आउटलेट बंद कर दिए हैं क्योंकि गाड़ियां सड़कों पर नहीं हैं। पेट्रोल पंपों पर और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) डिपो पर सीएनजी पंप चालू रहेंगे। दिल्ली स्थित एम्स ने कहा कि उसने अपनी सभी विशेषज्ञ सेवा समेत बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) और नए तथा पुराने मरीजों का पंजीकरण अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ दिल्ली में 30 मामले हैं। उनमें से 23 विदेश से लौटे थे और सात उनके परिवार के सदस्य हैं जो संक्रमित हुए हैं।” केजरीवाल ने कहा, “ फिलहाल, हालात काबू में हैं। दूसरे देशों का सबक कहता है कि सख्ती का पालन नहीं किया जाता है तो चीजें हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए लॉकडाउन किया गया है ताकि स्थिति हाथ से नहीं निकल जाए।” परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक विस्तृत आदेश जारी कर पूरी दिल्ली में लॉकडाउन के लिए कहा था।I appeal to people to adhere to the norms of the lockdown in Delhi which has been imposed to contain #CoronavirusPandemic. We will tighten the restriction on public movement from tomorrow. I request people to stay home: Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/wBfqPgz7oh
— ANI (@ANI) March 23, 2020
अन्य न्यूज़