कोरोना: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हुई, अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन
नगालैंड में एहतियाती तौर पर लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को लोगों के बीच जरूरी सामान खरीदारी को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। मणिपुर के मुख्य सचिव तेमजिन टोये ने रविवार को आश्वासन दिया था कि लॉकडाउन के बावजूद राज्य में जरूरी सामान की कमी नहीं पड़ेगी।
महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्य पहले ही आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर चुके हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई समेत देशभर के 80 जिलों में ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित होने से लोगों की यात्रा और आवाजाही पर पाबंदी लगी है। केंद्र ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। सरकार के संचार विंग प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट किया, राज्यों से कहा गया है कि वे उन क्षेत्रों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें, जहां इसकी घोषणा की गई है। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देश ने अलग-अलग हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में 41 विदेशी नागरिक हैं। गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब ने चार लोगों की मौत की खबर दी है। 24 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। भाारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे तक 18,383 नमूनों की जांच की जा चुकी है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि नये मामले कहां से आए हैं।415 confirmed cases reported so far, 23 patients discharged, 7 deaths reported - some of them also had co-morbid conditions: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/CzM0Dff9UV
— ANI (@ANI) March 23, 2020
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण कोई मैच नहीं होने से घक्का लगा: जेजे
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 67 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं। केरल से भी 67 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या एक विदेशी समेत 29 है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 28 लोग संक्रमित हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं। तेलंगाना में 11 विदेशी समेत 26 लोग संक्रमित हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 मरीज हैं। हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश भर से मामले सामने आए हैं। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उन कैदियों को श्रेणीबद्ध करने के लिये उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया, जिन्हें पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। वहीं, सीएए के खिलाफ मुंबई के नागपाडा में सीएए के खिलाफ चल रहे मुंबई बाग विरोध प्रदर्शन को रोक दिया गया है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने यह जानकारी दी। यह प्रदर्शन इस साल 26 जनवरी से चल रहा था। इधर तमिलनाडु में मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने इसकी घोषणा की। पलानीसामी ने सोमवार को विधानसभा में बयान दिया कि जरूरी सामानों और आपात सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक तथा निजी परिवहन बंद रहेगा। राज्य में कोरोना वायरस के अबतक नौ मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, नगालैंड में एहतियाती तौर पर लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को लोगों के बीच जरूरी सामान खरीदारी को लेकर गहमागहमी देखने को मिली। मणिपुर के मुख्य सचिव तेमजिन टोये ने रविवार को आश्वासन दिया था कि लॉकडाउन के बावजूद राज्य में जरूरी सामान की कमी नहीं पड़ेगी।
अन्य न्यूज़