दिल्ली सरकार नजफगढ़, मुंडका हाट के बीच 4.5 किलोमीटर लंबा नाला बनाएगी

Delhi government
ANI

नाले का निर्माण रेलवे लाइन के किनारे किया जाएगा। दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग जल्द ही रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। बयान में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली सरकार किराड़ी में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए नजफगढ़ सप्लीमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किलोमीटर लंबा नाला बनाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि 4.5 किलोमीटर लंबे नाले को किराड़ी क्षेत्र के छोटे नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे कॉलोनियों से वर्षा जल की निकासी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में नालियों में पानी भर जाता है, जिससे भीषण जलभराव हो जाता है।

नाले का निर्माण रेलवे लाइन के किनारे किया जाएगा। दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग जल्द ही रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। बयान में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़