गौ संरक्षण के लिए जल्द लाएगी कानून दिल्ली सरकार, मंत्री आशीष सूद ने बताया पूरा प्लान

rekha gupta
ANI
अंकित सिंह । Mar 28 2025 6:29PM

सूद ने कहा कि हम सभी उचित विचार-विमर्श के बाद गाय संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच कोई गलतफहमी न हो और हम सभी कानून के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं का अध्ययन करेंगे।

दिल्ली में भाजपा सरकार शहर में आवारा गायों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाएगी। मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली विधानसभा में शहर में आवारा गायों और अन्य जानवरों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। सूद ने कहा कि हम सभी उचित विचार-विमर्श के बाद गाय संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच कोई गलतफहमी न हो और हम सभी कानून के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं का अध्ययन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कब आएंगे 2500 रुपये? दिल्ली विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, Atishi बोलीं- भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

सूद ने कहा कि हम सभी विधायकों और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही विधेयक लाएंगे। मंत्री ने कहा, "हमारे शहर की सुंदरता के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि आवारा पशु सड़कों पर न घूमें।" वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के काफिले को कल आवारा पशुओं द्वारा रोके जाने के बाद केशवपुरम की डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केशवपुरम के जोन चेयरमैन पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि केशवपुरम जोन में अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि अगर डेयरियां अवैध हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, बोले- हमारा आंदोलन जारी रहेगा

उन्होंने कहा, "डेयरियों को सील कर दिया जाएगा और उनकी बिजली की लाइनें काट दी जाएंगी। डेयरी मालिकों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों की पहचान की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। पुलिस केस दर्ज किए जाएंगे।" दिल्ली में व्यक्तिगत डेयरियों में गायों को रखना गैरकानूनी है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने भलस्वा में एक डेयरी खोली थी, जहाँ कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मवेशी रख सकता है। लेकिन अब, इलाके में अवैध डेयरियाँ बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से आवारा पशुओं की समस्या पैदा हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़