Delhi Excise Scam Case : अदालत ने आप नेता विजय नायर की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई

Court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोपी द्वारा दायर एक आवेदन पर अंतरिम राहत 21 फरवरी तक बढ़ा दी। न्यायाधीश नागपाल ने कहा कि नायर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि उनकी सर्जरी 11 फरवरी को की गई थी।

दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को चिकित्सा आधार पर दी गई अंतरिम जमानत की अवधि बृहस्पतिवार को बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोपी द्वारा दायर एक आवेदन पर अंतरिम राहत 21 फरवरी तक बढ़ा दी। न्यायाधीश नागपाल ने कहा कि नायर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि उनकी सर्जरी 11 फरवरी को की गई थी।

उन्होंने कहा कि अदालत के समक्ष जमा की गई चिकित्सकों की परामर्श पर्चियों में आरोपी के सर्जरी के बाद अस्पताल में भर्ती होने की अस्थायी अवधि के बारे में नहीं बताया गया था। नायर को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़