किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों के साथ शिवराज ने की बड़ी बैठक, इन दो मांगों पर क्या बनेगी सहमति?

Shivraj
X@ChouhanShivraj
अंकित सिंह । Oct 7 2024 4:32PM

किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि आज चर्चा हुई कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाकर एक नई क्रांति की शुरुआत की जाए ताकि किसानों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी उपज न बेचनी पड़े।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए किसानों से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा कि आज किसान महापंचायत के मुखिया और उनके संगठन के विभिन्न राज्यों के कई किसान प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि चर्चा बहुत सार्थक रही। हमने कई चीजों का गहराई से अध्ययन किया है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा कि किसान आगे बढ़ें और कृषि क्षेत्र की स्थिति में सुधार हो।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए: मुख्यमंत्री शर्मा

किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि आज चर्चा हुई कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाकर एक नई क्रांति की शुरुआत की जाए ताकि किसानों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी उपज न बेचनी पड़े। भारत सरकार ने 17 वर्षों के विचार-विमर्श के बाद 2017 में एक मॉडल अधिनियम बनाया जिसमें कहा गया है कि किसी भी किसान को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ग्राहकों के प्याज पर किये गये खर्च का केवल 36 प्रतिशत मिलता है किसानों को: RBI शोध पत्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि और हमने दो ही बातें कही हैं, खेतों को पानी मिलेगा, फसल को दाम मिलेगा, तो किसान कर्ज लेने वाला नहीं, कर्ज देने वाला बन जाएगा और जिस दिन किसान कर्ज देने वाला बन जाएगा, उस दिन किसान आत्महत्या का कलंक धुल जाएगा और हमारा देश पूरी दुनिया में नंबर एक बन जाएगा। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने से उनकी आय में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़