Delhi Elections: AAP ने क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट, आखिर किस बात का था डर?

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Dec 10 2024 12:44PM

पार्टी ने इस बार उनके सीट को बदल दिया है। इस बदलाव के पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है। 2013 से सिसौदिया द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाने वाला पटपड़गंज, उनके राजनीतिक प्रभाव का प्रतीक और AAP के लिए महत्वपूर्ण चुनावी जीत का स्थल रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक उल्लेखनीय घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह लगातार पटपड़गंज से जीतते आ रहे हैं। हालांकि, पार्टी ने इस बार उनके सीट को बदल दिया है। इस बदलाव के पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है। 2013 से सिसौदिया द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाने वाला पटपड़गंज, उनके राजनीतिक प्रभाव का प्रतीक और AAP के लिए महत्वपूर्ण चुनावी जीत का स्थल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जगन मोहन रेड्डी ने अडानी मामले में 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर किया, इन मीडिया घरानों को समन जारी

हालाँकि, उनकी हालिया कानूनी परेशानियों, विशेष रूप से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में, ने पार्टी की रणनीति को प्रभावित किया होगा। जमानत मिलने से पहले सिसोदिया ने कई महीने हिरासत में बिताए, जिससे उनकी अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में वापसी पर संकट मंडरा रहा था। आप के अंदरूनी सूत्रों का सुझाव है कि यह कदम सत्ता विरोधी लहर से निपटने और पूरी दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत करने की एक बड़ी चुनावी रणनीति का हिस्सा है। सिसोदिया को जंगपुरा में स्थानांतरित करके पार्टी ने कही ना कही उन्हें सुरक्षित सीट दे दिया है। 

जंगपुरा की बात करे तो यहां आम आदमी पार्टी की अच्छी पकड़ रही है। यहां से विधायक प्रवीन कुमार को पार्टी ने जनकपुरी से उम्मीदवार बनाया है। जंगपुरा सीट पर एक तरफ निजामुद्दीन बस्ती और दरियागंज जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाके हैं, तो वहीं, वहीं भोगल जैसे इलाके सिख बहुल हैं। इसके अलावा यहां सराय काले खां और किलोकरी जैसे गांव भी हैं। यह समीकरण सिसोदिया के सियासत को सेफ कर सकता है। पिछले चुनाव की बात करें तो सिसोदिया कई राउंड तक भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी से पीछे चल रहे थे। आखिरी के कुछ राउंड में किसी तरह सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। सिसोदिया को 70163 वोट मिले थे वहीं बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को 66956 वोट मिले थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में दिग्गज अभिनेता Dharmendra और दो अन्य को समन भेजा, जानिए पूरा केस क्या है?

सिसोदिया ने सूची जारी होने के बाद कहा, ‘‘मेरे लिए राजनीति शिक्षा, ईमानदारी और जन कल्याण का माध्यम है। मैं पटपड़गंज में किए गए काम को जंगपुरा में दोहराने के लिए तैयार हूं।’’ दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने सिसोदिया को अन्य सीट से लड़ाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया दिल्ली में कहीं भी जीतने में सक्षम हैं।’’ दूसरी सूची में जिन दो उम्मीदवार की सीट बदली गई है, उनमें वर्तनमान विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला हैं। वह वर्तमान में मंगोलपुरी से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मादीपुर से मैदान में उतारने का फैसला किया है। आप के टिकट पर इस बार मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक चुनाव लड़ेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़