Delhi Elections 2025: आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे संदीप दीक्षित, जानें क्या है पूरा मामला?

Sandeep Dikshit
ANI
अंकित सिंह । Dec 31 2024 1:36PM

संदीप दीक्षित ने कहा कि 5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि मैं बीजेपी से बड़ी रकम ले रही हूं। पिछले 10-12 सालों से उन्होंने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया है।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बढ़ते विवाद के बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और नागरिक मानहानि का मामला दायर करेंगे। यह कदम मतदान से ठीक पहले आतिशी द्वारा दीक्षित पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से धन लेने का आरोप लगाने के आरोपों के जवाब में उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सात महीने से वेतन न मिलना शर्मनाक...बांसुरी स्वराज का AAP सरकार पर वार

संदीप दीक्षित ने कहा कि 5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि मैं बीजेपी से बड़ी रकम ले रही हूं। पिछले 10-12 सालों से उन्होंने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पिछले 10-12 वर्षों से आप से पूछने के लिए कई प्रश्न हैं...वह (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे। बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और सबूत मांगे। 

इसे भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Raghuvinder Shaukeen? नांगलोई जाट सीट पर आप ने लगाया ने पुराने विधायक पर दांव

कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं. वह पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग देते हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उसी दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे मुझे 10 करोड़ रुपये दें।' मैं यमुना की सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर 5 करोड़ रुपये दान करूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़