सर्दियों की क्रेविंग होगी शांत, घर पर बनाएं Raspberry Chia Pudding, नोट करें रेसिपी

Raspberry Chia Pudding
Prabhasakshi
एकता । Jan 3 2025 4:29PM

वैसे तो रास्पबेरी सर्दियों का फल नहीं है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल कुकीज, बार, केक और पुडिंग बनाने में कर सकते हैं। आज हम रास्पबेरी चिया पुडिंग की रेसिपी शेयर कर रहे हैं।

वैसे तो रास्पबेरी सर्दियों का फल नहीं है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपने ठंड के दिनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल कुकीज़, बार, केक और पुडिंग बनाने में कर सकते हैं। आज हम रास्पबेरी चिया पुडिंग की रेसिपी शेयर कर रहे हैं। यह रेसिपी बनाने में आसान है और इससे आपका समय भी बचेगा और आपकी सर्दियों की क्रेविंग भी शांत होगी।

आपको इन सामग्रियों की आवश्यकता होगी

चिया सीड्स (इसके बिना चिया पुडिंग नहीं बनाई जा सकती है), बादाम दूध या नारियल दूध, ताजा या जमी हुई रास्पबेरी, मीठे के लिए शहद या मेपल सिरप और वेनिला एक्सट्रैक्ट।

इसे भी पढ़ें: New Year Cupcake Recipe: न्यू ईयर की सुबह बच्चों के लिए तैयार करें टेस्टी कपकेक, यहां जानिए इसकी रेसिपी

रास्पबेरी चिया पुडिंग कैसे बनाएं

रास्पबेरी चिया पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले रास्पबेरी, बादाम या नारियल दूध, मेपल सिरप या शहद और वेनिला एक्सट्रैक्ट को ब्लेंडर में डालकर मिक्सचर तैयार कर लें। अब इस मिक्सचर को चिया सीड्स के साथ एक गिलास में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इस गिलास को ढककर फ्रिज में कम से कम 1 घंटे के लिए रख दें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे रातभर के लिए भी फ्रीज में छोड़ सकते हैं। अंत में दो तीन रास्पबेरी से गिलास पर टॉपिंग करें और इस पुडिंग का आनंद लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़