Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, स्कूल की दीवार पर लिखे मिले खालिस्तान समर्थक नारे

khalistan
ANI
अंकित सिंह । Jan 19 2024 12:44PM

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर "एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान" लिखा हुआ भित्तिचित्र बनाया था।

नई दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए दृश्यों में उत्तम नगर के स्कूल में दीवार पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं और दिल्ली पुलिस के अधिकारी घटना स्थल के आसपास मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। गणतंत्र दिवस से पहले, पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक खंभे पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: India-Canada Row: आखिर क्यों पढ़ने के लिए अब कनाडा नहीं जाना चाहते भारतीय छात्र? परमिट में 86 फीसदी गिरावट

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर "एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान" लिखा हुआ भित्तिचित्र बनाया था। सितंबर में हुई इसी तरह की एक घटना में, उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट में एक फ्लाईओवर को खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर देंगे सजा, खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून ने पंजाब के मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

गणतंत्र दिवस से पहले पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक खंभे पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर ‘‘एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान’’ लिख दिया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस क्षेत्र में ये नारे लिखे हैं, वह बहुत सुनसान है और वहां शायद ही कोई आता जाता है। हमें संदेह है कि व्यक्ति ने सोमवार रात को ये नारे लिखे थे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे कर्मी को एक वीडियो के जरिए इस बारे में पता चला। इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़