गणतंत्र दिवस पर देंगे सजा, खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून ने पंजाब के मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

Pannun
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 16 2024 12:03PM

पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है।

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गणतंत्र दिवस पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है। जिससे वो एक बार फिर पंजाब को आतंकवाद के दौर में धकेल सके। पन्नू ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन माहौल खराब करने की धमकी दी है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानियों और गैंगस्टर पर हो रहे लगातार एक्शन से पन्नू समते कई दूसरे गैंगस्टर और खालिस्तानी समर्थक बौखला गए हैं। खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी उस चेतावनी के एक सप्ताह बाद आई है जब उसने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक समारोह पर भारत सरकार को धमकी दी थी। उसने मुस्लिम समुदाय से इस समारोह का विरोध करने का भी आग्रह किया था। 

इसे भी पढ़ें: बेअदबी के संदेह में निहंग सिख ने गुरुद्वारे में एक व्यक्ति की हत्या कर दी, पंजाब में सेट किया गया धर्म की रक्षा का हिंसात्मक उदाहरण??

खुफिया सूत्रों ने बताया कि पन्नून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मुसलमानों का वैश्विक दुश्मन' कहा है. उन्होंने दावा किया कि यह मंदिर उन हजारों मुसलमानों के शवों पर बनाया गया है, जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था। उसने कथित तौर पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी का अभिषेक समारोह सबसे अपवित्र, अधर्मी, अधर्मी समारोह है। 22 जनवरी मुसलमानों के खिलाफ मोदी का ऑपरेशन ब्लूस्टार है।

इसे भी पढ़ें: दोस्ती' हो गई पक्की! दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख खड़गे से मिले केजरीवाल, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

भारती खुफिया सूत्रों ने सुझाव दिया कि पन्नून मौजूदा स्थिति से फायदा उठाना चाह रहा है क्योंकि अलग खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह शुरू करने का उसका प्रयास विफल हो गया है, और वह "घबराहट की स्थिति" में है। 1 जनवरी को, पन्नून ने 12 मार्च, 2024 से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को निशाना बनाकर भारत के "आर्थिक विनाश" के लिए उत्तेजक आह्वान किया था, जो मुंबई सीरियल विस्फोटों की 31वीं बरसी थी, जिसमें बीएसई की इमारत लक्ष्यों में से एक थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़