Yoga Day 2023: आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ योग करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh
ANI
अंकित सिंह । Jun 20 2023 4:50PM

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि अग्निवीरों सहित सशस्त्र बल के जवान भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आईएनएस विक्रांत भारत के विमानवाहक पोतों के बेड़े में नवीनतम जोड़ है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना कल्याण संघ के अध्यक्ष कला हरि कुमार और भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि अग्निवीरों सहित सशस्त्र बल के जवान भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आईएनएस विक्रांत भारत के विमानवाहक पोतों के बेड़े में नवीनतम जोड़ है।

इसे भी पढ़ें: Uttrakhand में बोले राजनाथ सिंह, UCC को लेकर विवाद क्यों, यह हमारे देश के Directive Principles का हिस्सा

अमेरिका में रहेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे, लेकिन अमेरिका में। मंगलवार सुबह पीएम अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना हुए। वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस में हिस्सा लेने वाले हैं। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से भी मुलाकात करेंगे। अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी प्रमुख सीईओ और पेशेवरों के साथ भी मिलेंगे और अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर जोर दिया, जिसका दुनिया के हर कोने में लोगों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Nehru Memorial को लेकर बवाल क्यों, कर्नाटक में तुष्टिकरण की राह पर कांग्रेस!

अमित शाह का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को पूरी दुनिया में पहुंचाया। पूरी दुनिया ने योग अपनाया है और योग दिवस 21 जून को 170 देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पुरातन अनुसंधानों में सिद्ध हुआ है कि अगर हम नियमित योग करें तो हमें दवाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। नरेन्द्रभाई ने इस प्राचीन ज्ञान को जन आंदोलन में बदल दिया और लोगों को इस तरह की जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस विधा ने अनेक लोगों के जीवन को बदल दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़