कोरोना से दिहाड़ी मजदूरों की छिनी रोजी-रोटी, उनके खाते में पैसे भेजेगी योगी सरकार
अभिनय आकाश । Mar 18 2020 12:07PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत कोरोना के कारण मजदूरों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और उनकी आर्थिक मदद करते हुए कुछ पैसे सीधे उनके खाते में भेजेगी।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के अभी तक 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं इस संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बात आगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां कुल 16 मरीजों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है। इसमें से आगरा के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और अब कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से कई लोगों के काम ठप्प हैं, इस श्रेणी में एक वर्ग मजदूरों का भी है। ऐसे में जिन मजदूरों की रोजी-रोटी कोरोना के प्रभाव के चलते छीनती नजर आ रही है उनकी मदद के लिए योगी सरकार आगे आई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते लंबी दूरी की 23 ट्रेनें रद्द, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत कोरोना के कारण मजदूरों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और उनकी आर्थिक मदद करते हुए कुछ पैसे सीधे उनके खाते में भेजेगी। इसके लिए वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और श्रम मंत्री की कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की जाँच और इलाज मुफ्त में करने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि इलाज हेतु लिए गए अवकाश के दौरान उनके वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते दिहाड़ी मजदूर भाई-बहनों को परिवार के भरण-पोषण में समस्या न हो, इस हेतु प्रदेश सरकार ने एक तय धनराशि मजदूर भाई-बहनों के बैंक खाते में प्रदान करने का निर्णय लिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2020
इस संबंध में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़